अयोध्या। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान श्री राम चिकित्सालय अयोध्या में महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीनिवास शास्त्री के नेतृत्व में चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल कुमार को चिकित्सालय में सुधार के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि 6 बिंदुओं पर सौपे गए ज्ञापन में चिकित्सालय में सिटी स्कैन की व्यवस्था, अल्ट्रासाउंड मशीन चलाने हेतु स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की मांग, आकस्मिक सेवा निर्बाध रूप से चलने के लिए दो अस्थाई आकस्मिक मेडिकल ऑफिसर की व्यवस्था, डिजिटल एक्स रे मशीन की व्यवस्था, स्थाई पैथोलॉजिस्ट की व्यवस्था तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु साथ ही साथ चिकित्सालय में किसी भी तरीके की जांच के लिए कम से कम 11ः00 बजे तक का समय दिए जाने की व्यवस्था की मांग की गई है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुनील पाठक ने कहा कि अयोध्या के मर्यादा के अनुरूप अयोध्या में चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराना शासन की जिम्मेदारी है। उपस्थित कांग्रेस जनों कहा कि जेडी 15 दिनों के भीतर यदि व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो हमें सत्याग्रह करने पर विवश होना पड़ेगा।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र मणि पांडे, नगर अध्यक्ष धर्मवीर दुबे, युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, संदीप यादव रिशु, जितेंद्र कुमार गुप्ता, तुलसीराम मांझी अजय कुमार मिश्रा, आदित्य कुमार सोनकर, विवेक पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
व्यवस्था सुधार हेतु कांग्रेसियों ने सीएमएस को सौंपा ज्ञापन
19
previous post