फैजाबाद। कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव बनाए जाने के बाद शैलेश शुक्ला का प्रथम आगमन हुआ इस अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत शैलेश शुक्ला ने कहा की मेरे जैसे एक आम कार्यकर्ता को एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव बनाकर कांग्रेस पार्टी ने जो सम्मान दिया है उसका सदैव आभारी रहूंगा। उन्होंने आगे कहा की आज वर्तमान सरकार से छात्र नौजवान ठगा महसूस कर रहा है, आगामी लोकसभा चुनाव में छात्र और युवाओं का झुकाव कांग्रेस पार्टी की ओर होगा। इस अवसर पर उपस्थित यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव शरद शुक्ला ने कहा की छात्रों और युवाओं का विश्वास वर्तमान सरकार से टूटा है और आने वाले चुनाव में यह तब का भाजपा सरकार को करारा जवाब देगा। इस अवसर पर कृष्ण कुमार पांडे व प्रखर श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के संयोजक एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे ने कहा की एनएसयूआई लगातार छात्रों और युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए एवं उनकी समस्याओं को लेकर लड़ने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। शैलेष शुक्ला जी के प्रदेश महासचिव बनने से हमारी लड़ाई को और मजबूती मिली है। इस अवसर पर कृष्ण कुमार पांडे, महेश कुमार यादव, प्रखर श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, राम गोविंद सिंह, रामगोपाल सिंह, यश यादव, शिवम पांडे, सत्यम सैनी, अभिषेक सोनी, विवेक सैनी, शिवम राज श्रीवास्तव, सावन शर्मा, संदीप यादव, शोभित शुक्ला, अनुज, अनुराग आदि उपस्थित रहे।
0
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail