21 को निकलेगी विशाल शोभा यात्रा
फैजाबाद। दो दिवसीय प्रभु झूलेलाल महोत्सव की सिन्धु सेवा समिति ने सभी तैयारियाॅं पूरी की। प्रभु झूलेलाल महोत्सव का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 सिन्धी अकादमी के उपाध्यक्ष नानकचन्द लखमानी व विशिष्ट अतिथि सिन्धी काउन्सिल आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन दास लधानी प्रभु झूलेलाल की प्रतिमा पर दीप जलाकर 20 अगस्त रात्रि 9.00 बजे रामनगर कालोनी के बीच मैदान पर बने प्रभु झूलेलाल मंच पर करेंगे व 21 अगस्त को भव्य शोभायात्रा रामनगर कालोनी के संत नवलराम दरबार से प्रारम्भ होगी। यह जानकारी समिति के प्रवक्ता पुरूषोत्तम दासवानी ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रमों की सभी तैयारियाॅं पूरी हो चुकी हैं। समिति के अध्यक्ष मोहन मंध्यान की अध्यक्षता में एक बैठक सिन्धु सदन में हुई, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश इंदौर की कमल आहूजा एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। इस दौरान सिन्धी विषय व हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक और परास्नातक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में समिति ने सुरक्षा के चाकचैबन्द इंतजाम किये हैं। इसके लिये समिति ने एक 20 सदस्यीय विशेष सुरक्षा दस्ता का गठन किया है, जिसका प्रभारी दीपक आहूजा व सह प्रभारी पुरूषोत्तम दासवानी को बनाया गया है। महोत्सव को कामयाब बनाने के लिये समिति ने सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियाॅं सौंपी गयी हैं जिसमें सत्य प्रकाश राजपाल, गिरधारी चावला, ओम प्रकाश अंदानी, कमलेश केवलानी, सुरेश पंजवानी, ओम प्रकाश ओमी, रामचन्द रामानी, राकेश तलरेजा, कन्हैया लाल सागर, परसराम तोलानी, राजकुमार मोटवानी, गोविन्द चावला, संतोष सेहता, ओम मोटवानी, लक्ष्मण माखेजा, विजय लखमानी, नारायण दास केवलरामानी, नरेन्द्र क्षेत्रपाल, जय प्रकाश क्षेत्रपाल, सौरभ लखमानी, सुमित माखेजा, विनोद हिंगोरानी, रूपचन्द राहेजा आदि मौजूद थे।