नेशनल किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों का किया स्वागत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

खेल को पूरी मजबूती और उत्साह के साथ खेलना चाहिए : आनन्दसेन यादव

अयोध्या। खेल को पूरी मजबूती और उत्साह के साथ खेलना चाहिए। खेल में हार-जीत होती रहती है। यह बातें पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने नेशनल किक बाक्सिंग का खेल खेलने गये देहरादून से लौटे खिलाड़ियों का फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर स्वागत करते हुए कहीं। पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने हमेशा खेलों को बढ़ावा दिया और खिलाड़ियों का समय-समय पर सम्मान किया। उन्होंने टीम की हौसला अफजाई करते हुए सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों को सफलता नहीं मिली है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि और कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करनी चाहिए। टीम के कोच हरिओम रावत ने बताया कि 13 सदस्यीय टीम नेशनल किक बाक्सिंग का खेल खेलने उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून 02 जनवरी को गयी थी। टीम के सदस्य रितेश रंजन ने गोल्ड मेडल जीतकर फैजाबाद का नाम रोशन किया है और अक्षय कुमार, शिवरंजन, रंजीत कुमार, बलराम चौरसिया, मुकेश कुमार ने कांस्य पदक व रमेश कुमार, अश्वनी कुमार को सिल्वर पदक मिला। स्वागत करने वालों में बीकापुर विधान सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, जिला सचिव जय प्रकाश यादव, बीडीसी सदस्य अनिल यादव बब्लू, युवजन सभा के प्रदेश सचिव जयसिंह यादव आदि मौजूद थे। इस मौके पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के परिवार जन के सदस्य भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े  फिल्म दर्शनः संभाजी के बलिदान ने खींचा संतों का ध्यान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya