in

विकास विजन व सामाजिक न्याय अभियान के तहत सपाइयों ने किया जनसम्पर्क

अभियान के दूसरे दिन जनपद की पॉंचों विधान सभाओं में जनसम्पर्क, साइकिल रैली व सभायें हुईं

अयोध्या। समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के दूसरे दिन जनपद की पॉंचों विधान सभाओं में जनसम्पर्क, साइकिल रैली व सभायें हुईं। अयोध्या विधान सभा के गंजा गॉंव स्थित डॉ0 अम्बेडकर बालिका इण्टर कालेज से पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन के अनुज पंकज पाण्डेय की अगुवाई में साइकिल रैली निकली। रैली को सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली पतेरिया गॉंव, विदेशी का पुरवा व सीताराम का पुरवा होते हुए गंजा गॉंव स्थित गंजा के प्रधान केदार नाथ यादव के आवास पर पहुॅंची जहॉं पर एक सभा हुई। सभा में प्रमुख रूप से समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी छोटेलाल यादव, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, टीम लीडर व जिला सचिव हाजी असद अहमद, ओरौनी प्रसाद पासवान, एस0के0 रावत, नीरज यादव, संजय सोनकर, अनिल कोरी, आयुष श्रीवास्तव, सन्टी तिवारी आदि मौजूद थे। सभा को सम्बोधित करते हुए साइकिल रैली के आयोजक समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी छोटेलाल यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रही है जिसका जवाब 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता देगी। सपा महानगर कमेटी के पदाधिकारियों ने सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन की अगुवाई में अयोध्या के मांझी टोला, कंधार व राजघाट आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया व फोल्डर वितरित किये। इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि सदियों से पिछड़े और सत्ता और राजनीति व वंचित तथा चुनाव न जीतने की हैसियत रखने वाली पिछड़ी जातियों को सपा सरकार ने विधान परिषद सदस्य, राज्यसभा सदस्य व सरकार में मंत्री बनाकर अथवा मंत्री का दर्जा देकर पिछड़ी जातियों को सम्मान देकर उनकी राजनैतिक हैसियत बढ़ाई। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि जनसम्पर्क में महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, टीम लीडर सुरेश मांझी, राम समूह मांझी, जितेन्द्र प्रजापति, विकास शर्मा, महन्थ अनिल मिश्रा, बलराम यादव, मोहम्मद अपील बब्लू, सनी यादव, शक्ति जायसवाल, बद्री प्रसाद मिश्रा, शोएब खान, रोहित कुमार आदि मौजूद थे। रूदौली विधान सभा के गॉंव हमराही, सुल्तानपुर, रानीमऊ, फिरोजपुर, मखदुनी, हयातनगर आदि क्षेत्रों में सपा रूदौली विधान सभा के निवर्तमान अध्यक्ष छोटेलाल यादव, टीम लीडर भवानी मौर्या, पिन्टू वर्मा, रामनरेश गुप्ता, अनिल वर्मा, विश्राम लोधी, पप्पू वर्मा, राजू पाल, रामतीरथ लोधी आदि ने जनसम्पर्क किया। अयोध्या विधान सभा के शमशुद्दीनपुर रोशननगर, नरायनपुर आदि क्षेत्रों में अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, टीम लीडर व पूर्व ब्लाक प्रमुख् राम अचल यादव, जगन्नाथ यादव, रमापति यादव, रामनेवल पाल, रामशंकर गुप्ता, रामलौट कोरी, आलोक वर्मा, रामसुन्दर वर्मा, रामचन्दर मौर्या, सालिक राम मौर्या, देशराज निषाद, मुकेश कोरी, संग्राम पटेल, लल्लू निषाद, कीर्ति मौर्या आदि ने घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में किये गये प्रमुख कार्यों का फोल्डर वितरित किया। मिल्कीपुर विधान सभा के सारी गॉंव में सपा के जिला महासचिव बख्तियार खान की अगुवाई में एक सभा हुई। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में गरीबों, वंचितों, पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को समय-समय पर सम्मान देने और उनमें जागरूकता पैदा करने व सामाजिक न्याय और विशेष अवसर को लागू करने का काम हमेशा समाजवादियों ने किया है। इस मौके पर मिल्कीपुर विधान सभा के अध्यक्ष डॉ0 वेद प्रकाश यादव, टीम लीडर अनिका निषाद, रामकुमार बारी, राम बहादुर यादव, मुकेश मौर्या, शत्रुघन विश्वकर्मा, पंकज चौरसिया, नौशाद अहमद, राममिलन चौरसिया, नरेन्द्र कुमार, मोहम्मद सगीर, अली अहमद आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस मौके पर सभा में मौजूद लोगों को फोल्डर वितरित किये गये। गोशाईगंज विधान सभा के रजौरा गॉंव में गोशाईगंज के विधान सभा अध्यक्ष सियाराम निषाद की अगुवाई में जनसम्पर्क हुआ और एक सभा हुई जिसमें टीम लीडर अजीत पटेल, मंशाराम वर्मा, बाबूराम यादव, कृपाराम वर्मा, रामअचल निषाद, रामकुमार प्रजापति, बद्री प्रसाद निषाद, हृदय राम निषाद आदि मौजूद थे। बीकापुर विधान सभा के गॉंव कोदैला व सतना में जनसम्पर्क हुआ जिसमें टीम लीडर गंगाराम वर्मा, विजय गौड़, राकेश वर्मा, सुशील चौरसिया, राजू गौड़, बाबूराम निषाद, शिवकुमार प्रजापति, जय प्रकाश यादव, जयसिंह यादव, आदि मौजूद थे। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 14 दिवसीय जनसम्पर्क अभियान 20 जनवरी तक लगातार चलेगा। प्रवक्ता ने बताया कि जनसम्पर्क अभियान के दौरान प्रदेश से आये तीन फोल्डरों का वितरण लोगों में किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विवरण, पूर्व की अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में किये गये प्रमुख विकास कार्यों का विवरण व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटोयुक्त अपील का वितरण किया जा रहा है।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नेशनल किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों का किया स्वागत

कुम्भ मेले में अवधी व भोजपुरी का लोक गायन करेंगे विवेक पाण्डेय