अयोध्या। साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के बसपा समर्थित नव निर्वाचित महामंत्री बसपा के वरिष्ठ नेता करुणाकर पाण्डेय का भतीजा शशांक पाण्डेय का आज पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी नेताओं ने छात्रसंघ के महत्वपूर्ण पद पर बसपा समर्थित छात्रनेता की जीत को पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती के रीति नीति की जीत बताया।
नाका मकबरा पार्टी कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में वरिष्ठ बसपा नेता करुणाकर पाण्डेय ने पार्टी के साथ छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि राम नगरी में पार्टी ने अपना परचम लहराकर देश व प्रदेश दिशा तय करने का मार्ग खोल दिया है। इस अवसर पर पार्टी के फैजाबाद देवीपाटन मण्डल के क्वार्डीनेटर पवन कुमार ने कहा कि अयोध्या में बहन मायावती जी के नीतियों एवं बाबा साहब के विचारों की जीत हुई है। नव निर्वाचित छात्र संघ महामंत्री शशांक पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने ऐतिहासिक जीत दिलाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जोन इन्चार्ज बाबू राम करन, जोन इन्चार्ज रामगोपाल, मण्डल जोन प्रभारी विश्वनाथ पाल, जिलाध्यक्ष महेन्द्र आनन्द, बहुजन छात्र दल राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय आजाद जी, अनिल गौतम, राम दुलारे पटेल, कृष्ण कुमार पासी, जिला प्रभारी मुन्ना लाल मास्टर, नफीस मिर्जा, शरद पाण्डेय, दुर्गेश मिश्रा, सूर्यभान आजाद, अमरत्व पाण्डेय, रोहित मिश्रा, बाला यादव, विवेक वर्मा, अजीत पाण्डेय, राम मिलन, मुस्तफा अली, रोशन लाल त्यागी, अमन निषाद, इन्द्रभान मौर्या, सचिन यादव, रोहित पाण्डेय, सुधीर यादव, नीलेश पाण्डेय, अनिल प्रधान, गौरव सागर, विक्की सागर, रवि मिश्रा आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के साथ अवध विवि का करार
-एमओयू होने से अनुसंधान कार्यक्रमों पर जोर होगाः प्रो प्रतिभा गोयल अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया …