in ,

लूट में वांछित 25 हजार इनामिया तमन्चे के साथ गिरफ्तार

अयोध्या। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन तथा पलाश बंसल सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना को0नगर की टीम द्वारा शुक्रवार को 25,000 रूपये का इनामिया अपराधी रमेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी अकमा थाना कुमारगंज को अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।

अभियुक्त रमेश कुमार लूट के प्रकरण में थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या के मु0अ0सं0 475/2020 धारा 392 भा0द0वि0 में वांछित चल रहा था 3 मई 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव मय हमराह उ0नि0 दिवाकर चौकी प्रभारी रामनगर, उ0नि0 जगन्नाथ मणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी सिविल लाइन, उ0नि0 सुनील कुमार चौकी प्रभारी रिकाबगंज, हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, कां0 नीरज यादव व का0 रजत कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या व हे0का0 संजय यादव एस0ओ0जी टीम, कां0 लल्लू यादव व कां0 मनीष तिवारी सर्विलांस टीम द्वारा शकु्रवार को समय 07.15 बजे प्रातः को मुखबिर की सूचना के आधार पर निकट भा0ज0पा0 कार्यालय स्टेशन रोड गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 1 अदद अवैध तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर की बरामदगी हुयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 339/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

ग्राम पंचायत सचिव की कार पर हमला, बाल-बाल बचे

कोविड की तीसरी लहर को लेकर आयोजित हुई वर्फशाप