टी.आर. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अनोखे अंदाज में मनाया रक्षाबंधन
फैजाबाद। शहर के रसूलाबाद के ऐमी आलापुर में स्थित टी आर पब्लिक स्कूल एवं इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन के पूर्व इस बार पर्यावरण संरक्षण से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत मां सरस्वती पर माल्यार्पण करते हुए प्रधानाचार्य विद्या भूषण पाण्डेय व विद्यालय प्रबंधक अजय दुबे के कर कमलों के द्वारा हुआ।विद्यालय में इस बार अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हुए बच्चों ने पेड़ों पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पेड़ों को राखी बांधकर मनाया गया और यह प्रतिज्ञा लिया कि वह सदैव वृक्षारोपण में अधिकतम सहयोग देंगे और उनका संरक्षण करेंगे। कार्यक्रम आयोजक सीसीए इंचार्ज धीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक अवश्य है आज के वातावरण को देखा जाए तो हमे आज पर्यावरण को संरक्षण करने की नितांत आवश्यक है ,अतैव इस बार विद्यालय के बच्चों ने पेड़ो को भी राखी बांधी ।कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक अजय दुबे जी ने समस्त बच्चों को स्वयं मिठाई वितरित कर सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। इसके मनाने के कारण एवम महत्ता को बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने एवम इससे ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजन के लिए सराहना की ।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्वयं के हाथों से अपनी कौशलता एवम प्रतिभा के आधार पर राखियां बनाई एवम सहपाठी भाइयों को ,पेड़ों को बाँधी।कार्यक्रम आयोजन में प्रतिभा, डी पी सर,श्रृंखला, रूबी,नेहा,प्रियंका, सिमरन, रघुनाथ, पंकज में राजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।