ट्रक से भिड़ी वोल्वो बस, दो की मौत, तीन घायल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल ओवर ब्रिज के पास हुई दुर्घटना

सोहावल। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रविवार की सुबह वातानुकूलित वोल्वो बस अपने आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ी हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौत हुई तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल स्थित ओवर ब्रिज के पास हुई।पुलिस ने बस को किनारे खड़ी कर आवागमन चालू कराया बताया गया कि नागालैंड प्रांत में पंजीकृत वातानुकूलित वोल्वो बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। इसी दौरान क्षेत्र के सोहावल ओवर ब्रिज के पास आगे चल रही ट्रक में भिड़ गयी।

रफ्तार तेज होने के चलते टक्कर इतनी जोर हुई की वोल्वो बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से पांच गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक 40 वर्षीय और एक 19 वर्षीय युवक को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि अस्पताल प्रशासन ने सिराज पुत्र इदरीश उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी बिरऊपुर कोतवाली नगर जिला बस्ती कपूर चंद पुत्र जगदीश कुमार उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी जयपुर कोतवाली नगर जिला जयपुर राजस्थान और धर्मेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी गोपालपुर थाना कुमारगंज अयोध्या को भर्ती किया।

बाद में हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सिराज और कपूर चंद को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक ली और तेज रफ्तार वोल्वो बस उसमें पीछे से जा भिड़ी। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुए इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये चिकित्सालय भेजवाया। मामले की छानबीन करायी जा रही है।

इसे भी पढ़े  पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की पहली प्राथमिकता : गिरीशपति त्रिपाठी

कार डिवाइडर से टकराई ,तीन चोटहिल, चालक गंभीर

सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसा हुआ। बस और ट्रक की सड़क दुर्घटना से पुलिस उबर भी नहीं पायी थी कि टोल प्लाजा पहुंचने से पहले ही पुनवा तालाब के पास देवरिया से लखनऊ जा रही वैगनार कार संख्या यू पी 55 बी डब्लू 4482 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इसमें एक परिवार बच्चे का इलाज कराने लखनऊ जा रहा था। कार में सवार तीन लोगों में चालक मनोज कुमार उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी देवरिया को गंभीर चोटे आई है। जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। रौनाही थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार बच्चे सहित एक अन्य सुरक्षित हैं। चालक को ज्यादा चोट आयी है।टोल कर्मियों द्वारा सड़क यातायात बहाल कर दिया गया है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya