गोसाईगंज। महिला महाविद्यालय गद्दोपुर गोसाईगंज के मैदान पर चल रही 67 वी राज्य वालीबाल चैंपियन शिप के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर के विधायक बाबा गोरखनाथ ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर सांसद हरिओम पांडेय व अन्य लोगो के साथ खेल का प्रारंभ किया।गुरुवार को खेले गये मैचो में पुरुष वर्ग में एसएसबी का मुकाबला रायबरेली के मध्य हुआ जिसमें एसएसबी ने रायबरेली को 25 -6 व 25-7 से पराजित कर दिया।दूसरा मैच यूपी पुलिस व बहराइच के मध्य खेला गया जिसमें यूपी पुलिस ने बहराइच को 25-12 व 25-15 से हरा दिया।बनारस व अयोध्या के बीच हुए मुकाबले में बनारस ने 25-15 व 25-19 से अयोध्या को हराया।प्रयागराज व कौशांबी के मध्य मुकाबले में प्रयागराज ने कौशांबी को 25-12 व 25-7 से हराया। स्पोर्ट्स हास्टल इलाहाबाद ने बांदा को 25-12 व 25-10 से हराया।साईरायबरेली व शांहजहांपुर का मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें साई के जयकिशन व अंकुर के शानदार खेल से शाहजहापुर हार गया।साईरायबरेली ने शाहजहांपुर को 25-15 व 25-11 से पराजित कर दिया।जबकि महिला वर्ग में सया एकेडमी ने आसान मुकाबले में उ न्नाव को 25-9 व 25-4 से एसएसबी ने बरेली को 25-5 व 25-1 से प्रयागराज ने सिध्दार्थनगर को 25-14 व 25-18 से गोरखपुर ने झांसी को 25-20 व 25-12 से तथा लखनऊ ने अयोध्या को 25-10 व 25-2 से, प्रयागराज ने सिध्दार्थनगर को 25-14 व 25-18 से सुल्तानपुर ने बहराइच को 25-9 व 25-18 से आजमगढ़ ने प्रतापगढ को 25-16 व 25-21 से पराजित कर दिया।समाचार प्रेषण तक मैच चल रहा था।मुख्य अतिथि विधायक ने खिलाड़ियो के खेल भावना की सराहना की।मीडिया प्रभारी दिनेशचंद्र तिवारी ने बताया कि मैच काफी शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो रहा है।हजारो की संख्या में दर्शक खेल का लुत्फ उठा रहे हैं।
प्रतियोगिता के संरक्षक सांसद हरिओम पांडेय, यंग्स क्लब के सचिव गिरिजाशंकर सिंह, उ प्र वालीबाल एसोसियेशन के महासचिव सुनील तिवारी, सपा नेता मलखान सिंह, तेजप्रताप सिंह, गोसाईगंज के थानाध्यक्ष सुरेश पांडेय, वालीबाल के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी अलाउद्दीन, ओमप्रकाश सिंह, श्रीपाल सिंह, संयुक्त सचिव अवनीश पांडे, दीपक तिवारी, डा राजाराम शर्मा, डा राजेश मिश्रा, महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डा अंजू पांडेय आदि उपस्थित रही।प्राचार्य पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।यंग्स क्लब के सचिव गिरिजाशंकर सिंह ने बताया नरेंद्रदेव इंटरकालेज के शिक्षक, विद्यादेवी बालिका इंटर कालेज, व अन्य सभी संस्थाएं व लोग सहयोग कर रहे हैं।
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …