एन0सी0सी0 कैडेटों व अन्य स्वयंसेवकों को दिया दिशा निर्देश
फैजाबाद। अयोध्या में होने वाले द्वितीय दिव्य दीपोत्सव की तैयारियों के संबंध में डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित द्वारा अयोध्या के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रो0 दीक्षित ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से दिव्य दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिये।
प्रो0 दीक्षित ने अयोध्या की राम की पैड़ी के घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं सुरक्षा हेतु एन0सी0सी0 कैडेटों व अन्य स्वयंसेवकों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रो0 दीक्षित ने बताया कि दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं के अवागमन के लिए बसों एवं अन्य साधन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है। विभिन्न समितियों से जुड़े पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाकर अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर सांस्कृतिक विरासत के रूप में स्थापित करना है।
इस अवसर पर प्रो0 एस0एन0 शुक्ला ने अयोध्या के राम की पैड़ी के घाटों पर स्वयंसेवकों की तैनाती एवं दीपों की व्यवस्था को लेकर अलग-अलग टीमों का जायजा लिया। उन्होंने दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्वयंसेवकों को पूर्णमनोयोग से सहयोग की अपेक्षा की। विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी आशीष मिश्र ने स्वयंसेवकों की टीमों के साथ आवश्यक बैठक की। इस अवसर पर दिव्य दीपोत्सव के पदाधिकारी में प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 मृदुला मिश्रा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, कार्यपरिषद सदस्य ओ0पी0 सिंह, डाॅ0 महेन्द्र पाठक, डाॅ0 अशोक मिश्र, डाॅ0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 नरेश चौधरी, डाॅ0 कनक बिहारी पाठक, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 विनय मिश्र, डाॅ0 राज नारायन पाण्डेय, डाॅ0 अनुराग पाण्डेय, डाॅ0 विनय सिंह, सुषमा पाठक, मंजूषा मिश्रा, ले0 मनीष, ले0 उमाकांत भारती, डाॅ0 अनिल विश्वा, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 प्रतिभा त्रिपाठी, डाॅ0 अर्जुन सिंह, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, इं0 विनीत सिंह, इं0 परितोष, इं0 रमेश मिश्र, इं0 रजनीश पाण्डेय, डाॅ0 संजीत पाण्डेय, डाॅ0 निधि राय, डाॅ0 सरिता द्विवेदी, डाॅ0 पल्लवी सोनी, रीमा सिंह सहित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।