रुदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम अशरफ पुर गंगरैला मोड़ के निकटअयोध्या से दर्शन कर लखनऊ की ओर जा रही क्रेटाकार की सामने से आ रही दो पहिया मोपेड की जोरदार भिड़न्त हो गई जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की काफ़ी भीड़ लग गई।
लोगों ने घटना की सूचना पटरंगा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह व हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तत्काल पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए बनीकोडर अस्पताल में भर्ती कराया और राष्ट्रीय राजमार्ग से क्षतिग्रस्त वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवाकर पटरंगा थाना मे खड़ा कराया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया कि मंगलवार को अयोध्या से दर्शन कर लखनऊ की ओर लौट रहे क्रेटा कार संख्या यूपी 33 ए जेड 2751की ग्राम अशरफ़ पुर गङ्गरेला गांव के मोड़ पास से अचानक सामने गए मोपेड संख्या यूपी 32एच सी 3235 को बचाने के चक्कर में क्रेटा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमे मोपेड सवार पंकज कुमार पुत्र अमृतलाल व उसकी पत्नी सुमन पत्नी पंकज कुमार निवासी सड़वाभेलू थाना असन्द्रा जिला बाराबंकी व क्रेता कार सवार इशिता मिश्रा पत्नी शिवांशु मिश्रा, दिव्यांशी द्रिवेदी पुत्री राजेश कुमार द्रिवेदी,निवासी गोड़ाम्बा थाना लखनऊ सहित चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें बनीकोडर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।