रुदौली । रुदौली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।पकड़े गए युवक को पुलिस ने एनडीपीएस में चालान भेजा है।पुलिस सूत्रों की माने तो अभियुक्त के खिलाफ मंडल के कई जिलों के थानों में गो तश्करी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज है।सीओ निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हलीम नगर हापा तिराहा से शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव मय फोर्स के साथ पहुच कर सुक्रील पुत्र कुतुन निवासी महावत डेरा मजरे हलीम नगर को गिरफ्तार किया है।जामा तलाशी लेने के बाद युवक के पास 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अयोध्या,सुल्तानपुर,बाराबंकी के थानों में चोरी,गो तश्करी,गैंगेस्टर,गुंडा एक्ट के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज है।
8
previous post