-परीक्षा केन्द्रों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत एवं नकलविहीन परीक्षा कराने का दिया निर्देश
अयोध्या। राज्य विश्वविद्यायलीय परीक्षा के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के अनुपालन एवं नकलविहीन परीक्षा कराने के सम्बन्ध में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा का जायजा लेने आज 8 अगस्त, 2021 को गोण्डा एवं बहराइच जनपद के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। प्रथम पाली की परीक्षा में कुलपति ने एलबीएस पी0जी0 कालेज, गोण्डा का सघन निरीक्षण किया।
कुलपति ने परीक्षा कक्षों में सोशल डिस्टेसिंग के साथ छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था को देखा। केन्द्राध्यक्ष को परीक्षा कक्ष हवादार, खिड़कियों एवं रोशनदान खोले रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के वक्त कुलपति प्रो0 सिंह ने कहा कि थर्मल स्कैनिंग के उपरांत ही छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाए। फेस मास्क एवं मास्क के बिना परीक्षा कक्ष में प्रवेश नही दिया जाए। इसका समुचित ध्यान केन्द्र रखे। वही दूसरी ओर द्वितीय पाली में कुलपति प्रो0 सिंह ने किसान पी0जी0 कालेज का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के साथ नकलविहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया। कुलपति प्रो0 सिंह ने दोनों केन्द्रों के परीक्षा कक्षों के सीसीटीवी कैमरें के संचालन को देखते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के कोविड-19 के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन करें एवं नकलविहीन परीक्षा संपादित कराये। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली की पाली की परीक्षा में कुलपति प्रो0 सिंह द्वारा गोण्डा जनपद के एलबीएस पी0जी0 कालेज का औचक निरीक्षण किया। इस केन्द्र पर श्रीराम तीर्थ मिश्र स्मारक महाविद्यालय, इथियाथोक एवं शीला देवी स्मारक महाविद्यालय जानकी नगर के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है। इस केन्द्र पर बीए अंतिम वर्ष राजनीति शास्त्र विषय की तृतीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा हुई।
इसकी क्रम में द्वितीय पाली में कुलपति ने किसान पी0जी0 कालेज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस केन्द्र पर राम सुन्दर वर्मा स्मारक महाविद्यालय, रामतेज भगौती प्रसाद महाविद्यालय, सत्य नारायण उच्च शिक्षा संस्थान तुलसीपुर श्रावस्ती, शिवालिक महाविद्यालय पटना खरगोरा, भिनगा, बुधनी देवी स्मारक महाविद्यालय शास्त्री नगर रिसिया, बहराइच महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी शामिल है। द्वितीय पाली में बीएससी अंतिम वर्ष की जुलॉजी विषय की परीक्षा हुई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा सभी केन्द्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरें की जा रही है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता एवं कोविड नियमों के अनुपालन का जायजा ले रहे है।