in ,

खड़े ट्रेलर से टकराई मजदूरों से भरी बस, दो की मौत, 11 घायल

-अयोध्या-गोण्डा सीमा के पास के पास हुआ हादसा

अयोध्या। अयोध्या-गोंडा की सीमा पर पर स्थित सरयू पुल के पास दिल्ली से बिहार जा रहे मजदूरों से भरी बस एक खड़े हुए ट्रेलर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। रविवार सुबह सात बजे के आसपास हुई दुर्घटना में जहां दो यात्रियों की मौत हो गई वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोण्डा जनपद की नवाबगंज पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग भी घायलों की मदद के लिए पहुंच गए।

घायलों को अयोध्या के श्रीराम और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। बस में करीब 85 मजदूर सवार थे जो दिल्ली से बिहार जा रहे थे। जानकारी के अनुसार दिल्ली से मजदूरों को भरकर बिहार जा रही डबल डेकर बस रविवार को जैसे ही अयोध्या के आगे महेशपुर गांव के पास पहुंची, सामने से अचानक आए ट्रक से बचने के चक्कर में सड़क के किनारे एक ट्रेलर से जा भिड़ी। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार लोग चीख-पुकार मचाने लगे तो आसपास के ग्रामीण दौड़े। पुलिस को सूचना दी गई तब तक ग्रामीणों ने कई घायलों को बाहर निकाल लिया था। नवाबगंज पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए पहले श्रीराम अस्पताल उसके बाद जिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान 40 वर्षीय श्याम नारायण सिंह पुत्र बलिकरन सिंह निवासी खोरकुंवर थाना हरैया जिला बस्ती और 20 वर्षीय ममन कुमार पुत्र चन्द्रेश्वर निवासी चेहरा कला जिला वैशाली बिहार के रूप में हुई है। वहीं घायलों घायलों में दिलखुश कुमार व निशांत निवासी मधेपुरा, जय कुमार यादव सुपरौल, मोहम्मद रशीद अरैय्या, कुंदन कुमार भोजपुर, निशांत जायसवाल व सुधीर गोस्वामी सकतपुर दरभंगा, नूर मोहम्मद भगवतनगर दिल्ली, मोहम्मद नौशाद अंसारी जमालपुर दरभंगा, जितेन्द्र कुमार मधेपुरा बिहार, दिनेश पासवान मधेपुरा बिहार, रामदेव सुपौल, मन्तू यादव मधेपुरा, मो निशाद दरभंगा, मनोज कुमार मधुबनी बिहार, फुली पासवान सहरसा बिहार, मुन्नी देवी सुपौल बिहार, कमलेश यादव शामिल हैं। इन घायलों मे तीन की हालत गम्भीर बताई गई है। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अटल जी की पुण्यतिथि पर आयोजित होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

कुलपति ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा