कुमारगंज । नरेंद्र देव कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में मंगलवार को नव वर्ष का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कृषि प्रबन्धन महाविद्यालय के सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ,शिक्षकों, वैज्ञानिकों व कर्मियों ने कुलपति प्रो जे एस संधू को पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार को सम्बोधित करते व शुभकामना देते हुए कुलपति प्रो संधू ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय सभी कर्मियों की इच्छा पूरी हो वे ऐसी कामना करते हैं। कुलपति ने कहा कि हमारेके शिक्षा, शोध व प्रसार की कमान सम्हालने वाले अधिकारियों से जो रिपोर्ट मिल रही वह मेरे लिए ही नही वरन विश्वविद्यालय की दृष्टि से भी उत्साहजनक है। कुलपति ने अपने सभी अधिष्ठातागन , निदेशकों व अधिकारियों के प्रयास की सराहना की। कुलपति ने कहा कि मेरे 10 माह के अबतक के कार्यकाल में जो भी सफलता मिली है वह सभी के सहयोग का परिणाम है। इस मौके पर कुलपति ने वर्ष 2018 का अपना व अपनी टीम का लेखजोखा पेश करते हुए टीम भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि विश्वविद्यालय के पास धन की कमी न रहने पाए। नव वर्ष पर कुलपति ने शिक्षणएत्तर कर्मियों को प्रमोशन व सातवें वेतन के एरियर भुगतान का आश्वासन इसी वित्तवर्ष में करने का आश्वासन दिया। कुलपति ने अपने नव वर्ष की प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की व सबका सहयोग मांगा। इस क्रम में शिक्षकों, वैज्ञानिकों व कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया तथा कर्मियों की छमता में वृद्धि का प्रयास पूरा करने के कार्य शामिल हैं। इससे पूर्व कुलपति ने वित्तनियंत्रक कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी आर सी कटियार को बेहतर कार्य करने वाले कर्मी के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कुलपति व मंचासीन वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रसार निदेशालय से प्रकाशित होने वाली कृषि डायरी का विमोचन किया। कुलपति प्रो संधू ने नव वर्ष पर सभी कर्मियों व अधिकारियों को विश्वविद्यालय की प्रगति व कर्तव्य निर्वहन में तन,मन व धन से सहयोग करने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि प्रो पी के सिंह, अधिष्ठाता उद्यान प्रो विक्रमा प्रसाद पांडेय, पशु चिकित्सा विज्ञान एवम पशुपालन प्रो वी के सिंह, मत्स्यकीय प्रो हरनाम सिंह, कृषि अभियांत्रिकीय डॉ के के मौर्य, आजमगढ़ परिसर डॉ आर के दोहरे,कुलसचिव ए के गंगवार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ दी के द्विवेदी, निदेशक शोध डॉ वी एन राय, निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव समेत विश्वविद्यालय कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सीताराम मिश्रा तथा धन्यवाद डॉ आर डी एस यादव ने ज्ञापित किया।
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …