in

कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

-कृषि विवि में चल रही है प्रथम वर्ष की मिट टर्म परीक्षाएं

मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की मिड टर्म परीक्षाएं चल रहीं हैं। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विभिन्न महाविद्यालयों में बने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा कराए जाने का निर्देश दिया।

मिड टर्म में स्नातक, परा स्नातक एवं पीएचडी के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षाएं दो पाली में कराई जा रही हैं। यह परीक्षाएं पांच फरवरी तक समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी द्वारा की जा रही है। नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सचल दस्ता की टीम गठित की गई है। परीक्षा से पहले केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अविवि की स्नातक एवं परास्नातक बैक पेपर की परीक्षाएं 05 फरवरी से

मंदिर  पर कब्जे के प्रयास में भिड़े दो पक्ष, हुई मारपीट