-
अब अमेरिका जाकर शोध कर सकेंगे शिक्षक व छात्र
-
अवध विवि व पिट्सबर्ग विवि के बीच एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित
फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के 15 दिन अमेरिका प्रवास के दौरान विश्वविद्यालय के हित एवं सम्मान के लिए क्रियाशील रहे। जिसके परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय एवं अमेरिका के पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के बीच एक एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित हुए जिससे यहां के शिक्षकों एवं छात्रों को अब अमेरिका जाकर शोध करना संभव हो पायेगा।
ज्ञातव्य हो कि आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा यहां कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही विश्वविद्यालय के कार्य प्रणाली में अमूल-चूल परिवर्तन के साथ ही विश्वविद्यालय का जीवंत रूप दिखने लगा है। कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में एकेडमिक कार्य के अलावा विभिन्न आयामों जैसे कला एवं संगीत को समृद्ध करने में अपना अहम योगदान दिया है। आचार्य मनोज दीक्षित ने अपने कार्यकाल में हुए एक अन्र्तराष्ट्रीय संगोष्ठी (कोनियाप्स) एवं कई राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन उनके एकेडमिक सोच का ही परिणाम रहा है। वहीं 23 अक्टूबर, 2018 में विश्वविद्यालय में अन्र्तराष्ट्रीय संगोष्ठी (एकला) के सफल संचालन की पृष्ठ भूमि तैयार की है। आपने विश्वविद्यालय के समस्त विभागों में वर्षों से चल रहे इन्फ्रास्ट्रकचर के अभाव को लगभग दूर करने में अपनी महती भूमिका अदा की है। संत कबीर सभागार, विवेकानन्द सभागार एवं प्रवेश परीक्षा भवन का जीर्णोधार इसी कड़ी में गिनाया जा सकता है। उच्चतर शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान हेतु इंटरनेशनल एकेडमी आॅफ बिजनेस, वाशिंगटन, यू0एस0ए0 द्वारा आपको डिस्टिंगविस्ट फेलो बनाया गया है। संस्था के अध्यक्ष डाॅ0 चिनेदू वी0 इजीरिम द्वारा वाशिंगटन में हुए एक सादे समारोह में इस बाबत एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
कुलपति के इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह शिक्षकों में प्रो0 आर0एल0 सिंह, प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 एस0एन0 शुक्ला, प्रो0 अशोक शुक्ला, मीडिया प्रभारी प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 आर0के0 सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 सी0के0 मिश्र, प्रो0 एस0के0 रायजादा, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 सिöार्थ शुक्ला, प्रो0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 नरेश कुमार चैधरी, डाॅ0 अनिल यादव, डाॅ0 राना रोहित सिंह, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 संग्राम सिंह, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डाॅ0 विनोद कुमार चैधरी, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 नीलम यादव एवं अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।