कहा-आलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग कर समुदाय और जाति विशेष में डर पैदा करते हैं सीएम
अयोध्या। कांग्रेस पार्टी कल 18 सितंबर को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, दुराचार और भ्रष्टाचार के विरोध में फैजाबाद कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी। यह कहना है बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया का। सांसद कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन अयोध्या में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।सांसद पुनिया पार्टी से फैजाबाद मंडल के धरने के प्रभारी हैं। तनुज पुनिया ने कहा उत्तर प्रदेश पिछले 7 वर्षों में अपराध की राजधानी बन गया है।
2022 तक के एनसीआरबी के आंकड़ों को अगर हम देखें तो पूरे देश में सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं। इसी माह सितंबर में ही अयोध्या में सफाई कर्मी का कार्य करने वाली 20 वर्षीय यूपी के साथ रेप, महोबा जिले के चरखारी कस्बे के मोहल्ला बजरिया के व्यापारी अनिल चौरसिया की हत्या, वाराणसी में सिगरेट विक्रेता शारदा यादव की गोली मारकर हत्या, गजरौला कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर डोर में मेले में दबंग ने लोगों के ऊपर थार गाड़ी चला दी, जौनपुर में मंगेश यादव को संदिग्ध एनकाउंटर में मार दिया गया। उक्त घटनाएं दर्शाती है कि मुख्यमंत्री के हाथों से कानून व्यवस्था फिसल गई है और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद ही सदन में ठोक डालो, मिट्टी में मिला देंगे जैसी आलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग कर एक विशेष समुदाय और जाति में डर पैदा करने का प्रयास करते हैं।
पुलिस बेअंदाज, अधिकारी बेलगाम और मंत्री असहाय महसूस कर रहे
प्रदेश सरकार पर भड़ास निकाल रहे बाराबंकी सांसद ने कहा कि योगीराज में उत्तर प्रदेश में अपराधी निरंकुश, पुलिस बेअंदाज, अधिकारी बेलगाम और मंत्री असहाय प्रतीत हो रहे हैं। अपराधियों पर कानून के दायरे में कार्रवाई करने के बजाय जाति और संप्रदाय देखकर कार्रवाई की जा रही है। आज हत्या, महिलाओं का अपहरण, गैंगरेप, दहेज हत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में नंबर एक पर है। कहा कि योगी जी खुद को संत कहते हैं और सनातन का ध्वजवाहक बताते हैं पर शायद वह भूल गए हैं कि सनातन में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है दुर्भाग्य यह है कि उनके शासनकाल में सबसे ज्यादा सुरक्षित महिलाएं ही हैं सबसे ज्यादा अपराध महिलाओं के खिलाफ हो रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, विधायक संजय गायकवाड पर कार्रवाई की मांग
सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आतंकी कहने, एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड के अभद्र की कांग्रेस पार्टी घोर भर्त्सना करती है एवं इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है। पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह व रामदास वर्मा आदि मौजूद रहे।