बाबा की चैखट पर सजदा कर जियारत करने वाले जायरीनो की भीड लगातार बढने लगी है। इस मौक पर तकरीरी प्रोग्राम भी हुआ जिसमे शायर मोहम्मद जाहिद ने कलाम पढा दिलदार का चाहे शाह अबरार का चेहरा है चांद से बेहतर मेरे सरकार का चेहरा ।
रुदौली-फैजाबाद। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सुलेमानपुर मे स्थिति सैकडो वर्ष पुराना ऐतिहासिक दरगाह हजरत मक्की शाह रह0 के आस्ताने पर हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय उर्स का फीता काटकर उदघाटन अनम लाइफ इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के चेयरमैन मोहम्मद आसिफ व उत्तर प्रदेश ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ ने किया। रौजागांव अलियाबाद मार्ग पर स्थिति ग्राम सुलमानपुर मजरे गनौली मे स्थिति हजरत मक्की शाह की मजार पर वर्षो की भांति इस वर्ष पर दो दिवसीय उर्स का आयोजन शुक्रवार से शुरु हुआ । बाबा की चैखट पर सजदा कर जियारत करने वाले जायरीनो की भीड लगातार बढने लगी है। इस मौक पर तकरीरी प्रोग्राम भी हुआ जिसमे शायर मोहम्मद जाहिद ने कलाम पढा दिलदार का चाहे शाह अबरार का चेहरा है चांद से बेहतर मेरे सरकार का चेहरा । मोहम्मद असलम ने नात शरीफ पढी किसमत से जिनके घर मे आती है बेटिया, रहमत खुदाये पाक लाती है बेटियां – बेटो से कम न समझू इन्हे दोस्तो कभी कभी सोये नसीब जगाती है बेटियां। इसके अलावा अन्य शायरो ने अपने कलाम पेश किए । मौलाना जमीररुददीन, मौलाना मोहम्मद इलियास, मौलाना अतीकुर्रहमान, सूफी जामिन अली जगदीश ने कार्यक्रम के अन्त मे पूरे मुल्क के चैन अमन के लिए दुआ मांगी। मोहम्मद आरिफ व मोहम्मद आसिफ ने जायरीनो के लिए ठंडा जल, शरबत के साथ खाने का भी पूरा इन्तजाम किया । जायरीनो की सुरक्षा के लिए पटरंगा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार पुलिस बल के साथ पूरे मुस्तेदी से डटे रहे। ग्राम गनौली के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ ने बताया कि यह उर्स कौमी एकता और अखंडता का प्रतीक है जहां बिना भेदभाव के हिन्दू व मुसलमान एक साथ बाबा की मजार पर आकर मन्नत मांगते है। उर्स अनम इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की देखरेख मे सम्पन्न होगा। शनिवार के कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी व पूर्व जिला पंचायत मोहम्मद अली ने किया । इस दौरान जबाबी कौव्वाली शमीम परवेज बदायूं व निकहत परबीन बरेली के बीच मुकाबला होगा। इस मौके पर मेला कमेटी के मुशीर अहमद, अलाउददीन, मास्टर अमीर अली, शौकत अली, मालिक, मोहम्मद सुहेल, पूर्व जिला पंचायत मोहम्मद शहीम, ग्राम प्रधान पति राम भवन, सैयद रिजवान, रुदौली नगरपालिकाध्यक्ष जब्बार अली, जियाउददीन, मुख्तियार मामा, डाक्टर हौसिला प्रसाद, मोहम्मद मुफीद सहित काफी सख्या मे गणमान्य लोग मौजूद रहे।