गोसाईगंज-फैजाबाद। करंट से एक जनरल स्टोर दुकानदार की मौत हो गई। घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित रेलवे रोड़ की है। मृतक का नाम विनय कसौधन पुत्र दिलीप कसौधन है जो गोसाईगंज कटरा क्षेत्र हनुमानगढी के पास का रहने वाले है। विनय कसौधन उम्र 27 की रेलवे स्टेशन रोड गायत्री गैस एजेंसी के सामने जनरल स्टोर की दुकान है। शनिवार की सुबह 10 बजे जब वो दुकान खोलने के लिए शटर उठाने गया तो शटर में पास में कही से करंट आ गया। जिससे उसे जबरदस्त बिजली का करंट लगा और अपने दुकान के पास शटर से चिपक गया। आस-पास के लोगों ने उसे उठा कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गोसाईगंज के सैकड़ो लोग विनय पुत्र दिलीप कसौधन के घर पहुंच गए। वही मौके पर पहुंची थाना पुलिस मृतक विवेक कसौधन की लाश को पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। डेढ़ साल पहले विनय की शादी हुई थी। वही उसकी बीवी व मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।