अयोध्या । मणि पर्वत स्थित पैगंबर हज़रत शीष अलै० का दो दिवसीय सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर एक बैठक दरगाह के कैंपस में रविवार को संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता कर रहे दरगाह के मुतवल्ली सैयद हेलाल अहमद ने दो दिवसीय सालाना उर्स के मुतालिक कमेटी के मेंबरों से चर्चा की, बैठक के दौरान सज्जादा नशीन मौलाना सैयद मोहम्मद आसिफ फिरदौसी ने कहा कि दो दिवसीय सालाना उर्स 11, 12 मार्च को परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। जिसमें ग़ुस्ल मजार शरीफ, कुरान ख्वानी, चादर पोशी के अलावा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम आयोजित किया गया है, साथ ही साथ लंगर का भी आयोजन होगा और इस मौके पर दूर दराज़ से आने वाले ज़ायरीनों के लिए ठहरने के लिए उचित व्यवस्था भी की गई है, बैठक के दौरान पार्षद मोहम्मद फ़रीद क़ुरैशी ने मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि हजरत शीष अलै० का उर्स सामाजिक तौर पर प्रेम शान्ति और सौहार्द का प्रतीक है जिसमें सभी जाति धर्म के लोग शामिल होते हैं बैठक में मुख्य रूप से सूफी सुहैल अहमद, मौलाना अहमद अली, मौलाना जलाल अशरफ, मौलाना सैयद मोहम्मद गौस, सूफी मोहम्मद समी, हाजी महबूब अहमद, सुल्तान अंसारी, डॉ. इंकलाब अहमद , शोएब खान वज़ीर खान ,गुड्डू ,बब्लू खान आदि लोग मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad उर्स कमेटी
Check Also
ज्वैलर्स की दुकान लूटने जा रहे बदमाशों की पुलिस व एसओजी से मुठभेड़, एक को लगी गोली
-घायल बदमाश का साथी भी गिरफ्तार, अंधेरे में एक भागने में रहा सफल गोसाईगंज। लूट …