आपराधिक घटनाओं से कराह रहा यूपी : प्रमोद तिवारी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

अयोध्या। 9 बार विधानसभा चुनाव जीतकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी का लखनऊ से जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील मिश्रा के समर्थन में सभा करने जाते समय देवकाली बाईपास पर एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक की अगुवाई में अयोध्या कांग्रेसजनों ने स्वागत किया। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि इस अवसर पर प्रमोद तिवारी ने उपस्थित कांग्रेसजनों से आह्वान करते हुए कहा देश एवं प्रदेश भाजपा के शासनकाल में बेरोजगारी,महंगाई,बदहाल कानून व्यवस्था आदि से जनता बेहाल है और उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली का मूल्य बढ़ाकर एक और बोझ जनता के ऊपर लाद दिया है आज जरूरत है जनता के बीच में जाकर इनके जन विरोधी कार्यों को उजागर करने की। श्री तिवारी ने कहा उत्तर प्रदेश हत्या,लूट बलात्कार जैसी दिल दहला देने वाली घटनाओं से कराह रहा हैं सरकार इन्हें रोकने की बजाय लोगों को जात-पात में उलझा कर अपना उल्लू सीधा करने में लगी है और जो भी इनके खिलाफ आवाज उठाने का कार्य करता है उसे सीबीआई व ईडी जैसी सरकारी संस्थाओं के माध्यम से गलत तरीके से फंसाने का काम सरकार कर रही है परंतु कांग्रेसजन इससे डरने वाले नहीं वह देश की प्रगति व आम जनों के हित में सदैव अपनी आवाज को बुलंद करते रहेंगे। इनके द्वारा किए गए झूठे वादों से जनता बुरी तरह से त्रस्त है मंदी व बेरोजगारी का ऐसा दौर आ गया है की व्यापारी,युवा,किसान महिलाएं कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही हैं और आने वाला समय निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी का है स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव,पीसीसी सदस्य महेश वर्मा,शत्रुघ्न सिंह,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,बृजेश सिंह चौहान,युवा कांग्रेस के संजय तिवारी,करन त्रिपाठी,राकेश तिवारी,मनीष सिंह,मोहम्मद अहमद टीटू,नंद कुमार सोनकर,मोहम्मद दानिश जिया,भीम शुक्ला,अब्दुल कलाम,अवधेश तिवारी,चंचल सोनकर जफर हसन बब्लू आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya