जनवादी नौजवान सभा ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा नगर निगम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में बड़ा नाला जाम को खोलवाने, सड़क निर्माण करवाने,नाली बनवाने,बिजली का खम्भा गड़वाने, तार को बदल कर नया लगवाने,बंदरो के आतंक से जनता को बचाने,छुट्टा जानवरों पर रोक लगवाने सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आज नगर निगम प्रांगण में स्थिति शहीदे आजम भगतसिंह पार्क में संगठन के जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी की अध्यक्षता व जिला सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के संचालन में अनिश्चित कालीन धरना शुरू हुआ।
धरने को मंडल अध्यक्ष कामरेड विनोद सिंह,कामरेड राजेश सिंह,कामरेड सत्यपाल निषाद,कामरेड राजकपूर,कामरेड राम सुरेश निषाद,कामरेड कृष्णवती, कामरेड रामवती,कामरेड सुरेन्द्र यादव,कामरेड पूजा शर्मा,कामरेड रेशमबानो ,कामरेड इंद्रावती ने सम्बोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की उदासीनता के चलते आज शहर के अधिकतर वार्डो में न तो सड़क है और न नाली की व्यवस्था है ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में बड़ा नाला जाम है लेकिन नगर निगम प्रशासन मौन है।
जनौस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दिया गया लेकिन अभी 6 महीने हो गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई।अगर 48 घण्टे तक मांगे पूरी नही होगी तो 17 अक्टूबर से संगठन के नेता भूख हड़ताल पर बैठेंगे और जब तक पूरा नही होगा तब तक जारी रहेगा। खवर लिखने तक धरना जारी है। धरने में माया देवी,सलमा बानो,पूजा यकद्व,राजकली,राकेश कुमार,विपिन निषाद,रामावतार,अशफाक,लालता प्रसाद,शुशीला माकपा जिला सचिव कामरेड माताबदल,कामरेड अशोक यादव सहित सैकड़ों साथी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya