अयोध्या। केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को सांसद लल्लू सिंह के आवास पर पहुंच कर उनके भ्राता अजीत प्रताप सिंह झल्लू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। लम्बी बीमारी के बाद अजीत प्रताप सिंह ‘झल्लू सिंह‘ निधन पिछले शुक्रवार का एक निजी अस्पताल में हो गया था। उसी दिन उनका अंतिम संस्कार शहर के जमथरा घाट पर हुआ था। केन्द्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्री, पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक व देश, प्रदेश के कई प्रतिष्ठित नेता सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात करके अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर चुके है।
इस अवसर पर एलडीबी चैयरमैन व जिला पंचायत सदस्य इन्द्रभान सिंह, सुनील तिवारी शास्त्री, सर्वजीत सिंह, मुन्ना सिंह, नगर निगम के उपसभापति बृजेन्द्र सिंह, वासुदेव मौर्या, दानबहादुर सिंह, दिवाकर सिंह व राजेश सिंह मौजूद रहे।