अनियंत्रित पिकअप पलटी, युवक की दबकर मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कुमारगंज ओवर ब्रिज के आगे शिवनाथपुर गांव के पास हुई दुर्घटना

मिल्कीपुर। अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुमारगंज बाजार स्थित ओवर ब्रिज पर करते समय तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें पिकअप की डाले में सवार 36 वर्षीय युवक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने फानन फानन में पिकअप के नीचे दबे युवक को बाहर निकाल कर करीब में ही स्थित संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया है हालांकि पिकअप के केबिन में बैठे चालक सहित दो अन्य लोग बाल बाल बच गए हैं। फिलहाल पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर जनपद के बल्दीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारा बाजार नई बस्ती निवासी 36 वर्षीय दिलशाद पुत्र नूर मोहम्मद अपने दो अन्य साथी फल व्यवसाईयों अली हसन और अली अहमद के साथ पिकअप लेकर अयोध्या फल मंडी फल खरीदने गया था। फल व्यवसाई फल खरीद कर पिकअप से अपने घर वापस लौट रहे थे और वह अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुमारगंज बाजार स्थित ओवर ब्रिज पर कर रहे थे कि तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज के करीब ही शिवनाथपुर गांव के पास पलट गई।

जिसमें फल के ऊपर डाले में बैठा युवक दिलशाद दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हालांकि मौखिक पर पहुंची पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकलवाने के उपरांत अस्पताल पहुंचाया, किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिकअप के केबिन में बैठे दो युवक अली हसन और अली अहमद बाल बाल बच गए। जबकि पिकअप चालक मौके से बाहर निकाला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसे भी पढ़े  किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाएंगी ड्रोन दीदी

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya