अनियंत्रित बाइक मिट्टी में घुसी, चाचा की मौत, भतीजा घायल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शारदा सहायक नहर पर हुआ हादसा

मिल्कीपुर-अयोध्या। रामनगरी अयोध्या से दर्शन कर घर लौट रहे चाचा भतीजे की बाइक अनियंत्रित होकर मिट्टी में जा घुसी जिससे चाचा की जहां मौत हो गयी वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आदमपुर बल्दीराय निवासी अनंतराम विश्वकर्मा पुत्र जगदंबा विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष अपने भतीजे विनोद कुमार विश्वकर्मा पुत्र राम प्रसाद विश्वकर्मा के साथ अयोध्या दर्शन करने गए थे,

घर लौटते समय थाना कुमारगंज क्षेत्र के अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शारदा सहायक नहर पर फोरलेन निर्माण कार्य करा रही पीएनसी कंपनी द्वारा नहर पुल के निर्माण के बाद मिट्टी की पटाई कराई जा रही थी। रोड का कोई डायवर्जन कारदायी संस्था द्वारा नहीं कराया गया था जिसके चलते तेज रफ्तार मोटरसाइकिल मिट्टी में घुसते ही पलट गई । चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ कर चाचा भतीजे को मिट्टी से किसी तरीके से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज ले गए जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ अनमोल पाठक ने अनंतराम विश्वकर्मा को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

वही विनोद कुमार विश्वकर्मा को खतरे से बाहर बताया। उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 9ः30 बजे की घटना है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।b

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya