गोसाईगंज-अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में वाहन व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी,जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। मामला गुरुवार दोपहर अमसिन बन्दनपुर मार्ग पर स्थित बोधीपुर गांव के पास की है,जंहा जंगलपुर गांव के निवासी दद्दू पुत्र दिनेश(17)आयुष पुत्र गणेश कन्नौजिया(14 )बाइक अमसिन बाजार की तरफ जा रहे थे।
वह जैसे ही बोधीपुर गांव के पास पहुंचा कि तभी सामने से आ रही पिकअप वाहन से भिड़ंत हो गयी।जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को मंडलीय चिकित्सालय ले गए,जंहा चिकित्सको ने दद्दू को मृत घोषित कर दिया।आयुष का इलाज चल रहा है।ग्राम प्रधान पंकजसिंह ने बताया कि दोनों चचेरे भाई है और अपने माँ बाप की इकलौती सन्तान है।