The news is by your side.

तालाब की भूमि पर उगा ली सरसो की फसल

समाधान दिवस में की गयी शिकायत

रूदौली। थाना मवई के अन्तर्गत ग्राम संडवा के अशोक कुमार गुप्ता ने शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करके उस पर सरसो की फसल बोने का आरोप लगाया है।नायब तहसीलदार को दिये गये प्रार्थना पत्र में अशोक गुप्ता तथा राम सूरत गुप्ता ने आरोप लगाया कि ग्राम रजनपुर के दक्षिड़ दिशा में स्थित एक तालाब जिसकी गाटा संख्या 619 तथा रकबा 0 -784 है ।तालाब पर ग्राम रजनपुर के बदलू तथा विमला देवी ने अवैध रूप से कब्जा करके तालाब के अधिकांश भाग को पाट कर खेत बना डाला ।अशोक गुप्ता ने बताया कि उक्त तालाब के निकट कई वर्षों से उनके पूर्वजों का शव दफनाया जाता है।उक्त स्थान पर भी कब्जा करके उस पर खेती कर रहे हैं।अशोक गुप्ता ने बताया कि गत 27 दिसम्बर को राम सूरत के पौत्र का निधन हो गया जब उसके शव को दफनाने ले गये तो बदलू ने जान से मारने की धमकी दी।अशोक गुप्ता ने प्रार्थना पत्र देकर तालाब को अतिक्रमणकारियों मुक्त कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने बताया प्रार्थना पत्र मिला है लेखपाल को भेजकर जांच कराई जायेगी यदि तालाब की जमीन पर अतिक्रमण है तो उसको अतिक्रमण मुक्त कराकर कानूनी कार्रवाई जायेगी।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.