-पकड़े गए युवकों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी की बाइकों के पार्ट्स बरामद
मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के दिशा निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है। प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और चोरी की गई कई मोटरसाइकिलों के इंजन सहित भारी मात्रा में इंजन पार्ट्स बरामद कर लिए हैं।
पुलिस टीम ने युवक दुर्गादीन पुत्र दीनदयाल निवासी कस्बा कुमारगंज एवं राम बहादुर पुत्र मुन्नालाल निवासी बवां को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने पकड़े गए दोनों युवकों से कड़ाई से पूंछतांछ की, तब दोनों युवकों ने चोरी की कई घटनाओं को कबूल किया।
पुलिस टीम ने पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिलें, 11 मोटरसाइकिलों के इंजन पार्ट्स, एक फुल इंजन सहित 41 इंजन के कटे पार्ट्स, चार रिम, 24 सॉकर, हीरो सुपर बाइक की टंकी, गाड़ी के अन्य छोटे छोटे पार्ट्स, कई मोटरसाइकिल के चेचिस व एक ग्राइंडर मशीन सहित आधा दर्जन बाइकों की कंप्लीट सीट बरामद कर लिया है।
पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों को उनके विरुद्ध थाने में पहले से दर्ज चोरी के मुकदमों के आरोप में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह के अलावा एनडीए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार पटेल, उप निरीक्षक जितेंद्र यादव, उप निरीक्षक भानु प्रताप शाही, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, उप निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, प्रशिक्षु उप निरीक्षक विमल यादव एवं अमित कुमार तथा अमित कुमार पांडे सहित हेड कांस्टेबल अवधेश यादव, प्रमोद यादव, अजय कुमार, बृजेश कुमार एवं संतोष कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।