सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की हुई मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर। खण्डासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज बहादुरगंज मार्ग स्थित मूर्तिहन भवानी के मंदिर के समीप बाइक की टक्कर से 60 वर्षीय वृद्ध महिला संपता पत्नी स्वर्गीय खाखरू को सुबह लगभग 8 बजे गंभीर चोट लगने से मौत हो गई । स्थानीय लोग घायल वृद्ध महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंण्डासा लेकर गए। जहाँ डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार दिलशाद पुत्र समीम पूरे गुरई का पुरवा निवासी अपने घर से सुबह बहादुरगंज कुछ काम से जा रहे थे तभी मा मुर्तिहन भवानी के निकट मंगता बस्ती के पास वृद्ध महिला सड़क के बगल लगे हैंडपंप से पानी लाने गई थी इसी बीच दिलशाद की बाइक ने महिला को टक्कर मार दी जिससे वृद्ध महिला की मौत हो गई। थानाध्यक्ष अवनीश चौहान ने बताया कि मृतका के पुत्र फिरोज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पंचनामा करवाकर पी एम के लिए भेज दिया गया है बाइक आर जे 0211 एम 3446 को हिरासत में लिया गया है दिलशाद को भी चोट लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
वहीं कुमारगंज थाना क्षेत्र के रमेश नगर बडी नहर स्थित पासीन का पुरवा गांव के पास अयोध्या रायबरेली राज्यमार्ग पर अज्ञात बाइक सवार ने 55 वर्षीय महिला रामराजी पत्नी स्वर्गीय राम पियारे को शुक्रवार देर शाम टककर मार दिया अज्ञात बाइक सवार की टक्कर इतना जबर्दस्त लगा कि महिला बुरी तरह घायल होकर गिर गई। बाइक चालक बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले गए जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया सूचना पर इनायतनगर पुलिस पहुंचकर शव का पंचायत नामा करा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी थाना अध्यक्ष कुमारगंज राम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya