विजन व सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान को लेकर सपा ने की बैठकें
अयोध्या। देश व प्रदेश में भाजपा सरकार की जन विरोधी, समाज विरोधी और देश विरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान समाजवादी पार्टी पूरे जनपद की पॉंचों विधान सभा में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर चलायेगी। यह बातें सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने अयोध्या विधान सभा की बैठक में कहीं। बैठक पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन के आवास रसूलाबाद के कृष्णापुर में हुई जिसकी अध्यक्षता शिवबरन यादव पप्पू व संचालन गोपीनाथ वर्मा ने किया। सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जनसम्पर्क अभियान को सफल बनाने के लिये पॉंचों विधान सभाओं में सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गयी हैं। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि योगी-मोदी सरकार से सरकार से हर वर्ग परेशान है। पूरे प्रदेश में खुली लूट मची है। अगड़े-पिछड़ों व दलितों का शोषण हो रहा है, किसान और व्यापारी पूरी तरह से परेशान है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक में तेज बहादुर वर्मा, निर्मल वर्मा, हरेन्द्र यादव, रमापति यादव, भरतराज गौड़, कृपानन्द प्रजापति, सुग्रीव मौर्या, वंशराज चौरसिया, रक्षाराम यादव, सचिन प्रताप तिवारी, राजन रावत, लाल बहादुर शुक्ला, शमशेर यादव, सनी सिंह, राकेश वर्मा, सालिक राम मौर्या, रामजनम वर्मा, नन्द कुमार यादव, संग्राम पटेल, कृष्णा वर्मा, अमित यादव, बाबूराम कनौजिया, अरविन्द प्रजापति, गुरूदयाल पासवान, जाबिर खान, वीरेन्द्र वर्मा, मुकेश यादव, मंजीत यादव, उदल यादव, प्रदीप यादव, रामसजीवन कोरी आदि मौजूद थे। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि 06 जनवरी को नववर्ष के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन की ओर से आयोजित अयोध्या विधान सभा के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह प्रातः 11.00 बजे से देवकाली स्थित ताराजी रिसार्ट में होगा।
बीकापुर विधान सभा की बैठक शहीद भवन में जिला उपाध्यक्ष व बीकापुर विधान सभा के प्रभारी बाबूराम गौड़ की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन बीकापुर विधान सभा के महासचिव डा0 अनिल यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव ने कहा कि देश की मोदी सरकार झूठ बोलकर देश की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। देश की जनता से किये गये वादों पर मोदी सरकार खरी नहीं उतरी। भावनात्मक मुद्दे उछालकर देश की एकता, अखण्डता और भाईचारे को खण्डित करने का कार्य किया है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक में रामचेत यादव, जयसिंह यादव, अनिल यादव बब्लू, रामअचल यादव आलू नेता, जयप्रकाश यादव, ओम प्रकाश वर्मा, गंगाराम वर्मा, सहदेव प्रसाद गोस्वामी, बृजेश यादव, सती प्रसाद, सुशील मौर्या, सुशील यादव आदि मौजूद थे।
मिल्कीपुर विधान सभा की बैठक पॉंच नम्बर ट्यूवबेल स्थित सपा कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता मिल्कीपुर विधान सभा अध्यक्ष डॉ0 वेद प्रकाश यादव ने की। इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार सभी मुद्दों पर पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार पूॅंजीपतियों की सरकार है जिससे देश पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। बैठक में सपा जिला महासचिव बख्तियार खान, राम बहादुर यादव, उमाशंकर पाल, ब्रह्मानन्द यादव, शोभनाथ यादव, जगदीश चौरसिया, सुनील गौतम, मुनेश्वर मौर्या, अम्बिका निषाद, उमा शंकर पाल, राधेश्याम मौर्या, रामराज, महेश चन्द्र पाण्डेय, अंसार खान, शम्भूनाथ चौहान, सिराज अहमद, दुखीराम निषाद, मुकेश चौरिसया, रामयज्ञ यादव, शेर बहादुर, जय प्रकाश यादव आदि मौजूद थे।
रूदौली विधान सभा की बैठक इरशाद मंजिल में हुई जिसकी अध्यक्षता रूदौली विधान सभा के निवर्तमान अध्यक्ष छोटेलाल यादव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम लड़ाने का और देश का सौहार्द बिगाड़ने का भाजपा व आरएसएस का पुराना इतिहास रहा है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक में प्रभारी छोटेलाल यादव, पवन कुमार वर्मा, रामनरेश गुप्ता, राजू पाल, भवानी प्रसाद मौर्या, अनिल वर्मा, पुनीत साहू आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि 14 दिवसीय समाजवादी विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के प्रभारी पूर्व विधायक राम ललित चौधरी होंगे जो कि 07 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक पॉंचों विधान सभाओं में जनसम्पर्क अभियान में शामिल होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि जनसम्पर्क अभियान की सभी तैयारियॉं पूरी हो चुकी हैं और सभी को अलग-अलग निर्देश पार्टी द्वारा जारी किये गये हैं।