-पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलगलाभारी गांव का मामला, पटाखों के अवैध निर्माण के दौरान हुआ धमाका
अयोध्या। जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगलाभारी गांव में गुरुवार शाम एक भीषण विस्फोट के बाद दो मंजिला मकान पूरी तरह धराशाई हो गया। हादसे में पिता और उसके तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और राहत दल जेसीबी की मदद से मलबा हटाने में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मृतक रामकुमार कसौधन उर्फ पप्पू अपने घर में अवैध रूप से पटाखे तैयार करता था। गुरुवार शाम करीब 7 बजे घर के अंदर तेज धमाका हुआ, जिससे पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। धमाके की आवाज पूरे इलाके में गूंजी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया।
सूचना मिलते ही पुराकलंदर सहित पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सभी मृतकों के शरीर पर बर्न इंजरी के गहरे निशान हैं। एंबुलेंस चालक अजय कुमार ने बताया कि जब लोगों को मलबे से निकाला गया तब तक कुछ की सांसें चल रही थीं, मगर अस्पताल पहुंचने तक किसी की जान नहीं बचाई जा सकी।
गांव के लोगों के मुताबिक, विस्फोट की आवाज करीब आधा किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। मलबे के टुकड़े 100 मीटर दूर तक जा गिरे। इससे आसपास के कई घरों की दीवारों में भी दरारें पड़ गईं। पुलिस जांच में सामने आया है कि रामकुमार पहले भी अवैध रूप से पटाखे बनाने के काम में शामिल था। पिछले वर्ष भी इसी गांव में एक धमाका हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। उस घटना के बाद भी परिवार ने यह खतरनाक कारोबार नहीं छोड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, दमकलकर्मी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के घरों को खाली कराया गया है और क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है।