मिल्कीपुर । इनायतनगर थाना क्षेत्र मे गुरूवार की रात में पुलिस ने वध के लिए जा रहे 19 गोवंश लदे ट्रक को पकड़ लिया मौके दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ इनायतनगर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था उसी बीच प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अशोक कुमार सिंह को सूचना मिली कि गोवंश लदा ट्रक नम्बर एचआर 55क्यू 5732 किसी अन्य प्रदेश जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी कर ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक पर सवार तस्कर इसी थाना क्षेत्र के अस्थाना पूरे गंधर्व गांव निवासी राकेश कुमार व किनौली पूरे गोसाई गांव निवासी श्याम नाथ को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान राकेश कुमार के पास से पुलिस को 315 बोर का एक देशी तमंचा व 3 अदद जिंदा व एक अदद खाली खोखा भी बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि रात के समय क्षेत्र में आवारा घूम रहे पशुओं को इकट्ठा कर ट्रक में भरकर बंगाल ले जाया जा रहा था वहां पर मुंह मांगी कीमत पशुओं की मिल जाती। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध संख्या 537/19 धारा 147, 148, 307, 34 आईपीसी व3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। यह जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आर के राय ने दी।
9
previous post