सत्संग समारोह से वापस घर लौट रहे थे बोलेरो सवार
अयोध्या। एनएच 28 जोगीतारा के पास बिल्लहरघाट में सत्संग समारोह में भाग लेकर बोलेरो से लौट रहे श्रद्धालुओं को नेपाल से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस ने पीछे से टक्कर मार दिया। बस की टक्कर से बोलेरो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी और चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
दुर्घटना में बोलेरो सवार 55 वर्षीय श्रीमती फुलकेशा पत्नी राजाराम निवासिनी करेरू थाना रौनाही की मौके पर मौत हो गयी जबकि जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान 50 वर्षीय हृदयराम चैरसिया पुत्र बहोरे निवासी मंगलसी की मौत हो गयी। गम्भीर रूप से घायल चार लोगों को पुलिस ने लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायलों में 75 वर्षीय राम अचल मौर्य पुत्र स्व. रामबक्श मौर्य निवासी ग्राम इब्राहिमपुर व 55 वर्षीय राम गोपाल पुत्र तुलसीराम, 20 वर्षीय गोविन्द यादव पुत्र नन्द किशोर यादव, 60 वर्षीय माता प्रसाद पुत्र स्व. हीरालाल निवासीगण मगलसी थाना रौनाही का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
इसी तरह रौनाही थाना क्षेत्र के एनएच 28 चिर्रा जगनपुर के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक सवार 30 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम कटरौली थाना रौनाही को एनएच एम्बूलेंस से लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती करया गया। हालत गम्भीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय से लखनऊ रिफर कर दिया गया परन्तु रास्ते में ही मौत हो गयी।