विपक्ष के प्रत्याशियों का जनता में कोई अस्तित्व नहीं: बृजेश पाठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्रदेश के कानून मंत्री ने गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां 

अयोध्या। लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पाटियों ने अपना-अपना जो भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है, चाहे फिर वह सपा-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी हो, कांग्रेस का हो या फिर किसी अन्य दल का, उनका जनता के बीच कोई भी अस्तित्व नहीं है। उक्त बातें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा कि भाजपा की नुमांइदगी करते हुये सांसद लल्लू सिंह ने पिछले पांच सालों में अपने लोकसभ क्षेत्र में जो विकास का खाका खींचा है, उस कारण जनता ने इन्हें आशीर्वाद दिया है। श्री पाठक ने कहा कि लोकसभा के इस चुनाव में भी यहां की जनता भाजपा उम्मीदवार को उसी तरह से अपना समर्थन देकर इस बार भी उन्हें संसद तक पहुंचायेगी। प्रदेश के कानून मंत्री श्री पाठक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार में आतंकवादी 26/11 जैसे आतंकी हमले करते थे और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पिछली सरकारों जैसी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आतंकियों खिलाफ पाकिस्तान में घुसकर जो मुंहतोड़ जवाब दिया है, उसकी हर ओर सराहना हो रही है। तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बिजली समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में बिजली की समस्या बहुत बड़ी समस्या थी लेकिन योगी सरकार ने बिजली की समस्या को दूर कर दिया, जिस कारण अब प्रदेश के हर जिलों 24 घंटें बिजली की आपूर्ति हो रही है तो गांवों 18 घंटे बिजली आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी है, उससे हर वर्ग को फायदा हुआ है चाहे वह देश का किसान हो, व्यापारी हो या फिर बेरोजगार। उन्होंने कहा कि जनता अब देश व प्रदेश का विकास चाहती है और अब विकास, रोजगार के मुद्दे पर ही यहां की जनता जातिय समीकरण तोड़कर भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को इस बार दोगुने अंतर से जितायेगी। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता रामप्रकाश यादव, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya