The news is by your side.

रोडवेज बस व पिकअप की टक्कर में दो की मौत, दर्जनों घायल

रांग साइड से आ रही थी पिकअप

रूदौली। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रूदौली कोतवाली क्षेत्र के रौजागांव में रोडवेज़ बस की पिकप से टक्कर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए वहीं पिकप चालक व उसमें सवार एक अन्य युवक की मौत हो गई। मौके पर आनन फ़ानन में पहुँची रुदौली कोतवाली की पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से रुदौली सीएचसी पहुँचाया, जहाँ घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।रौजागांव के समीप रविवार शाम लगभग 4 बजे फैज़ाबाद से कानपुर जा रही पिकप का टायर फटने से से वह अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर कानपुर से गोरखपुर जा रही रोडवेज़ बस से भिड़ंत हो गई,दोनो गाड़ियों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि पिकप व बस के परखच्चे उड़ गए,घटना की सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बस में सवार सभी घायलों को रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ सभी नौ घायलो का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया,पिकप में फंसे चालक को बड़ी मुश्किल से निकाला गया,जिसे सीएचसी रुदौली पर उपस्थित चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान पिकप चालक अनस पुत्र फतेह अली निवासी क़िदवई नगर कानपुर उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई।जबकि घायलो की पहचान प्रेमा पत्नी विजय बहादुर 28 वर्ष निवासी मवई ,विकास सिंह पुत्र मनोज सिंह 30 वर्ष निवासी इनायतनगर अयोध्या,मनीराम पुत्र राम कुमार 30 वर्ष निवासी मवई अयोध्या,संजय वर्मा पुत्र राम नवाज 30 वर्ष निवासी दरियाबाद बाराबंकी,विनीता गुप्ता पत्नी राजेश 28 वर्ष निवासी मवई अयोध्या,बस चालक गणेश प्रजापति पुत्र मयाराम 35 वर्ष निवासी मुंडेरवा बस्ती,राम हुई पुत्र राजेश 2 वर्ष निवासी मवई,बुधराम पुत्र राम कुमार 35 वर्ष निवासी मवई अयोध्या व एक अज्ञात के रूप में हुई। चिकित्सक डॉ अभिजीत सिंह ने बताया कि तीन घायलो की हालत चिंताजनक है।घटना की सूचना मिलते ही विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव, एडीएम संतोष सिंह व एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह,सीओ धंर्मेन्द्र सिंह,कोतवाल विश्वनाथ यादव,नायब तहसीलदार रुदौली वीरेंद्र कुमार रुदौली सीएचसी पर पहुँच घायलो का हाल जाना।

Advertisements

अस्पताल पहुच विधायक ने घायलों का जाना हाल

रूदौली। दुर्घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली पहुच दुर्घटना में घायलों का हाल चाल जाना।विधायक ने दूरभाष पर सीएमएस अयोध्या से घायलों के बेहतर इलाज व हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।

Advertisements

Comments are closed.