रूदौली । कोतवाली रुदौली अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओ में दो व्यक्ति मंगलवार की रात घायल हो गए।घायलो को सीएचसी से जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के राम तीरथ पुत्र जगेसर उम्र 55 वर्ष रुदौली में दूध देकर रात में साईकिल से घर जा रहे थे तभी छूलहा ताल के निकट बाइक सवार शंकर निवासी मोहल्ला गोड़ियाना रुदौली ने टक्कर मार दी। दूसरी घटना वैवाहिक समारोह में बाइक पर पीछे बैठकर रामरथ के साथ कोतवाली के ऐहार गाव जा रहे मेढ़ी लाल यादव पुत्र राम फेर उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी मोहल्ला पुरेमिया कोतवाली रुदौली को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल मेढ़ी लाल को सीएचसी रुदौली लाया गया।सीएचसी के चिकित्सक डॉ मोईनुद्दीन ने बताया दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया की राम तीरथ की सायकिल में टक्कर मारने वाले आरोपी को शंकर को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया है।बाइक अवधेश के नाम से है बाइक को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।
Check Also
लापता मासूम बालिका का चौथे दिन मिला शव
-घर के पास ही बंद आरसीसी नाली के अंदर मिला शव रूदौली। मवई थाना क्षेत्र …