मिल्कीपुर । कुमारगंज थाना अंतर्गत गोयड़ी निवासी एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार मौत का कारण यह रहा की ससुराल के लोग विवाहिता को नहीं ले जा रहे थे।
प्राप्त समाचार के अनुसार गोयड़ी गांव निवासी(राम गनेश गुप्ता की पुत्री लक्ष्मी गुप्ता पत्नी रंजीत ने अपने ही मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया गया है कि 20वर्षीय लक्ष्मी की शादी आड़हानपुर जनपद अमेठी कोतवाली मुसाफिरखाना अंतर्गत 2 वर्ष पूर्व संपन्न हुई थी। सूचना मिलते ही कुमारगंज थाने के एस एसआई राम प्रकाश त्रिपाठी व एसआई धर्मेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल पिन्टू यादव, महिला कांस्टेबल संगीता घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो मृतका घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाई थी नीचे कुर्सी गिरी हुई थी। एसआई धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव का पंचायत नामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है फिलहाल मृतका के परिजनों द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।
Check Also
फेडरल बैंक ने अयोध्या में नई ब्रांच का किया शुभारम्भ
-नई ब्रांच के साथ कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस का भी हुआ उदघाटन अयोध्या। फेडरल …