in ,

व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

दो तमंचा, तीन कारतूस व तीन बाइक बरामद

अयोध्या। व्यापारिक संस्थानों पर रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गैंग के दो शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचा, तीन कारतूस और तीन चोरी की बाइक बरामद की गयी है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र प्रसाद ने दिया। उन्होंने बताया कि रंगदारी गैंग के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनायी गयी थी। घटनाओं के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी व सामानों की बरामदगी के लिए पांच फरवरी को अपरान्ह 3 बजे सुल्तानपुर से बीकापुर मार्ग 50 मीटर अन्दर रामनगर पाण्डेय का पुरवा कच्चा रोड पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को धर दबोचा तथा एक अपाची बाइक यूपी 32 एपी 3264 को बरामद किया। शातिरों की निशानदेही पर चोरी की गयी दो अन्य बाइक के साथ दो तमंचा, तीन कारतूस भी बरामद किया गया। अभियुक्तों की शिनाख्त नितिन मिश्रा पुत्र बजरंगी मिश्रा निवासी रामनगर पाण्डेय का पुरवा कोतवाली बीकापुर व अभिषेक प्रताप सिंह पुत्र सतीश कुमार सिंह निवासी शादीपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के रूप मे हुई। नितिन के विरूद्ध पहले भी गैर जनपदों में लूट व गैंगेस्टर, चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के मुकदमें पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त सुल्तानपुर जेल में बंद शातिर अपराधी रवि सिंह निवासी लखौरी थाना रौनाही के लिए काम करते हैं। रवि जेल से ही गैंग संचालित कर रहा था। इस गैंग ने कई जनपदों में लूट, रंगदारी, फायरिंग जैसी घटनाओं को लगातार अजांम दे रहा था। नितिन व अभिषेक तथा निहाल खान उर्फ अफजल निवासी भैसौली सरपतहा जनपद जौनपुर, अभिषेक गोस्वामी निवासी मोतिगर पुर जनपद सुल्तानपुर व विपिन मिश्रा निवासी रामनगर अयोध्या ने 29 दिसम्बर को रौनाही थाना क्षेत्र में ठेकेदार राजू निगम निवासी पहाड़गंज, 16 जनवरी को सहादतगंज महेन्द्रा एजेंसी के मालिक संजय घई और बीकापुर रामनगर लक्ष्मी ब्रिक फील्ड के मालिक राहुल पाण्डेय के व्यापारिक संस्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए 50 लाख रूपये की रंगदारी देने के लिए पत्र दिया था। गैंग के शेष अपराधी 23 जनवरी को जनपद सुल्तानपुर थाना क्षेत्र दोस्तपुर में स्वर्ण व्यवसायी को लूटकर हत्या की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर जिला कारागार सुल्तानपुर में निरूद्ध किये गये हैं। गैंग के दो शातिरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को 25 हजार रूपया बतौर इनाम देने की घोषणा की गयी है।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पुलिस व आबकारी टीम ने बरामद किया अवैध शराब का जखीरा

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाला मोटरसाइकिल जुलूस