-कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने किया खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन
मिल्कीपुर। नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रांगण में स्थित डी. ए.वी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया ,तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिता की अनुमति प्रदान की स साथ ही उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा है कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए इसमें कोई खिलाड़ी हारता नहीं बल्कि प्रेरणा प्राप्त करता है उन्होंने कहा कि आपको अपने खेल में कहा सुधार करना है तथा मेरी जीत में कहाँ कमी रह गई उसको अपनी हार से सीख लेना चाहिए स एक खिलाड़ी स्कूल में ही ऊंचाईयों को छूने की प्रेरणा प्राप्त करता है इस अवसर पर डीएवी कुमारगंज की प्रधानाचर्या तथा क्लस्टर इंचार्ज श्रीमती पुष्पा कुमारी ने मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महोदय का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया, खेल प्रतियोगिता में डीएवी कुमारगंज सहित डीएवी संस्था की कुल छह टीमों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने अनेक खेलों में प्रतिभाग किया। ,
प्रतिभाग करने वाली टीमें में डीएवी कुमारगंज, डीएवी टांडा, डीएवी ऊंचाहार, डीएबी एचएएल अमेठी, डीएवी लखनऊ, तथा डीएवी वाराणसी, आदि रहीं। खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच क्रिकेट का था जो डी. ए. वी.,कुमारगंज तथा डीएवी लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें डीएवी लखनऊ टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया कुमारगंज की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई निर्धारित 50 ओवरों में 137 रन 137 रन बना पाई उसके जवाब में लखनऊ की टीम मात्र 87 रन पर ऑलआउट हो गई इस प्रकार डीएवी कुमारगंज ने अपने उम्दा प्रदर्शन के बलबूते इस उद्घाटन मैच को जो कि क्रिकेट का था 50 रनों से जीत लिया। खेल प्रतियोगिता की अगली कड़ी में कबड्डी बालिका वर्ग का मैच था जो डीएवी कुमारगंज और डीएवी ऊंचाहार के मध्य खेला गया जिसमें कुमारगंज की टीम ने 13 अंकों से विजय हासिल की, वहीं दूसरी ओर कबड्डी का ही मैच बालक वर्ग जो कुमारगंज और ऊंचाहार के बीच में ही था जिसमें ऊंचाहार की टीम 06 अंकों से जीत हासिल की।
खेल प्रतियोगिता में कबड्डी का फाइनल मैच बालक वर्ग डीएवी टांडा और डीएवी ऊंचाहार के बीच खेला गया जिसमें डीएवी टांडा 13 अंकों के साथ विजयी रहा बस वही कबड्डी बालिका वर्ग का मैच डीएवी टांडा और डीएवी कुमारगंज के बीच खेला गया जिसमें डीएवी टांडा छह अंकों की बढ़त के साथ विजयी रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच डीएवी एचएएल अमेठी तथा डीएवी कुमारगंज के बीच खेला गया जिसमें डीएवी अमेठी ने विजय हासिल की तथा कुमारगंज उपविजेता का खिताब हासिल किया। हैंडबॉल प्रतियोगिता का मैच डीएवी ऊंचाहार और डीएवी वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी तीन के मुकाबले सात गोल से जीत हासिल किया।
दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंकित यादव डीएवी कुमारगंज 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आलोक यादव डीएवी वाराणसी 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अनुज यादव डीएवी कुमारगंज 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अनुज यादव डीएवी कुमारगंज, शॉट पुट प्रतियोगिता में कृष्ण प्रताप सिंह डीएवी टांडा डिस्कस थ्रो में उज्ज्वल पाल डीएवी ऊंचाहार, लंबी कूद में तन्मय मिश्रा डीएवी अमेठी ऊंची कूद में आदर्श कुमार डीएवी ऊंचाहार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर लंबी दौड़ में श्रद्धा सिंह डीएवी ऊंचाहार 200 मीटर में श्रद्धा सिंह डीएवी ऊंचाहार 400 मीटर दौड़ में श्रेया सिंह डीएवी टांडा 800 मीटर दौड़ में रिया गुप्ता डीएवी ऊंचाहार व 1500 मीटर दौड़ में रिया गुप्ता डीएवी ऊंचाहार शाटपुट खेल प्रतियोगिता में ईश्वर सिंह डीएवी कुमारगंज ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
कुलपति डॉ विजेन्द्र सिंह ने विजेता टीम को टॉफी व शील्ड प्रदान कर उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा प्रदान करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। अंत में कलस्टर इंचार्ज तथा डीएवी पब्लिक स्कूल कुमारगंज की प्रधानाचार्य पुष्पा कुमारी ने अपने संबोधन मे आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि खेल से हमें आगे बढ़ने और कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा प्राप्त होती है उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी और कठिन परिश्रम करें मेहनत करें तथा अपना और अपने देश का नाम ऊँचा करें। इस अवसर पर डीएवी ऊंचाहार, डीएवी वाराणसी,डीएवी एचएल अमेठी, डीएवी लखनऊ, तथा डीएवी टांडा के प्रधानाचार्य, व विश्वविद्यालय की डीन डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ ए. के. सिंह तथा विजली विभाग रायबरेली के अधीक्षण अभियंता राम कुमार, स्कूल के खेल शिक्षक अभिषेक सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारीउपस्थित रहे।