मिल्कीपुर-फैजाबाद। इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर खजुरी गांव अंतर्गत विद्युत स्पर्शाघात से 30 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और दो भैंसों की झुलसकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया है। ग्राम पंचायत अलीपुर खजूरी गांव में 11 हजार बोल्ट की लाइन का तार टूटकर गिरा पड़ा था। विद्युत आपूर्ति चल रही थी कि पूरे गोसाई निवासी धर्मराज की दो भैंस एचटी लाइन की चपेट में आ गई और झुलसकर मर गई। इसके अलावा 30 वर्षीय महिला चंद्रकांति पत्नी रविंद्र कुमार भी विद्युत लाइन की चपेट में आ गई और झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना पाकर पशु चिकित्सालय के डॉक्टर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे और भैंसों का पोस्टमार्टम किया। जानकारी पाकर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए और क्षति का आकलन किया। थाने के उपनिरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है लेकिन अभी तक अभी तक किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है।
Check Also
शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ का हुआ प्रदेशीय सम्मेलन
-परिवहन मंत्री ने कर्मचारियों की मांगों को सीएम के समक्ष रखे जाने का दिया आश्वासन …