मुलायम यूथ ब्रिगेड के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने किया आन्दोलन का नेतृत्व
फैजाबाद। मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग पंडित समरजीत के नेतृत्व में महंगी होती रसोई गैस के विरोध में महिलाओं ने मनाया मातम इसके बाद देवकाली ग्राम सभा से सरयू तट तक निकाली शव यात्रा पंडित समरजीत ने कहा आज गैस का दाम कितना बढ़ गया है कि देश व प्रदेश की सरकार वाहवाही लूटने के चक्कर में गरीबों को सिलेंडर दे रही है लेकिन सिलेंडर की गैस कहां से आएगी तो कोई नहीं बता रहा एक बार किसी तरह गैस की व्यवस्था हो भी अगर जाती है तो महंगाई के कारण दोबारा गैस नहीं भरा पा रहे हैं आज तीन चैथाई हमारी गरीब जनता परेशान है फिर भी हर माह गैस का दाम बढ़ाकर गरीब जनता की कमर तोड़ी जा रही है जिससे गरीबों के घर में लकड़ी कंडी पर भोजन बनाने के लिए महिलाएं मजबूर हैं यही गरीब जनता लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में सत्यम राय मोहनलाल विक्रम राजू कनौजिया राकेश प्रजापत भागी लाल आदि शामिल थे।