अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन रामपथ से सरिया के टुकड़े चोरी के आरोप मे ई रिक्शा समेत दो को गिरफ्तार किया है। बुधवार को नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि साहबगंज चौकी पुलिस ने जलकल आफिस के सामने से सरिया के कटे हुये 40 टुकड़े ले जा रहे ई रिक्शा सवार साहिद अली निवासी सदर बाजार थाना कैन्ट और दिलीप कुमार यादव निवासी मिर्जापुर थाना को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि सरिया के टुकड़े उन्होने निर्माणाधीन रामपथ से चुराया है और इसको बेचने के लिये जा रहे थे। प्रकरण में दोनों के खिलाफ चोरी की धारा में केस दर्ज करवा चालान किया गया है तथा सरिया के टुकडो और ई रिक्शा को जब्त किया गया है।