– बाइक, मोबाईल व 45 हजार बरामद
अयोध्या। जिले की रौनाही थाना पुलिस ने बैंक ग्रहकों का एटीएम बदल उनके बैंक खाते से रकम पार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल, कैश मेमो, एटीएम कार्ड तथा 45 हजार रुपया बरामद किया है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि रौनाही थाना पुलिस ने गुरुवार को लखौरी ओवरब्रिज से मोटरसाइकिल सवार प्रिंस कौशल निवासी नेवरा थाना मवई व आकाश यादव निवासी रोहली थाना रौनाही को गिरफ्तार किया है।
जामा तलाशी में इसके पास से चोरी का बैंक आफ बड़ौदा का एक एटीएम कार्ड, 45000 रुपये नगद, दो कैश मेमो तथा दो मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में दोनों ने ग्राहकों को एटीएम बूथ में पैसा निकालने में मदद के बहाने पिन की जानकारी कर लेने और ग्राहक का एटीएम कार्ड चोरी कर रकम निकासी की बात कबूल की है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करवा दोनों का चालान किया गया है। पकड़े गए पप्रिंस के खिलाफ गैगेंस्टर व् चोरी के चार तथा आकाश यादव के खिलाफ प्रयागराज में लूट और यहां जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट का चार केस दर्ज मिला है।