अयेध्या। वर्षों से वार्ड में पानी की समस्या से परेशान जनता को राहत देने के लिए पार्षद ओम प्रकाश अन्दानी ने जल निगम को अपना प्रस्ताव दिया गया था जो कि प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया और रविवार को सी0एन0डी0एस0 (जल निगम विभाग) द्वारा कार्य को शुरू कर दिया गया। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 50 लाख रूपये होगी। पार्षद ओम प्रकाश अन्दानी द्वारा आर0सी0 ड्रिल मशीन की पूजा-अर्चना के बाद ने नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारम्भ किया। पूर्व मण्डल महामंत्री ओम मोटवानी ने बताया कि बोरिंग की गहराई लगभग 500 फीट तक होगी ड्रिलिंग का कार्य लगभग 10 दिनों मे सम्पन्न होगा उसके उपरान्त ट्यूबवेल को सभी पाइप लाइनों को जोड़ा जायेगा। जिससे जनता को पीने का शुद्ध पानी आसानी से उपलब्ध होगा और वर्षों से हो रही पानी की समस्या से निजात मिलेगी। उद्घाटन में सुरेश केवलरमानी, टेकचन्द कोटवानी, कैलाश साधवानी, जितेश राजपाल, भगवानदास खटवानी, सुनील कोटवानी, ओम मोटवानी आदि लोग उपस्थित रहे।
ट्यूबवेल पम्प बोरिंग का शुभारम्भ
16