The news is by your side.

ट्रक की टक्कर से गन्ना लदा ट्रैक्टर-ट्राला पलटा, दो घायल

हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर, पुलिस ने 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को निकाला

रूदौली। बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली अन्तर्गत भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर चौराहा पर बने ओवर ब्रिज के ऊपर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे सेंटर से ओवर लोड गन्ना लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राला को झांसी गिट्टी लाने जा रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गन्ना लदा ट्राला व गन्ना ट्रेक्टर चालक के ऊपर गिर गया जिसमें चालक बुरी तरह घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी से उपनिरीक्षक रणजीत सिंह हमराही जितेंद्र यादव व गौरव कुमार व डायल 100की 920,921,922व 923 ने तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच कर बुरी तरह से घायलों काफी देर बाद बाहर निकालकर घटना स्थल पर पहुंची नेशनल हाइवे की एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली पहुंचाया। जहां घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी के उपनिरीक्षक रणजीत सिंह यादव ने बातया की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे सेंटर से गन्ना लादकर रौज़ागांव शुगर मिल जा रहे ट्रेक्टर ट्राला जैसे ही भेलसर चौराहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवर ब्रिज पर पहुंचा तभी अयोध्या की ओर से झांसी गिट्टी लड़ने लादने जा रहे यूपी 51एपी 5262 ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे ट्रक चालक सर्वजीत व ट्रेक्टर चालक अज्ञात बुरी तरह घायल हो गए।रणजीत सिंह ने बताया कि बुरी तरह से दोनों गाड़ियों के घायलों को लगभग 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया लेकिन घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया और जेसीबी मशीन से ट्रक को हटाकर अलग किया गया और अवरुद्ध मार्ग को चालू कराया गया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.