-जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, कुमारगंज ओवरब्रिज पर हुआ हादसा
मिल्कीपुर। अयोध्या के NH 330 A पर कस्बा कुमारगंज ओवर ब्रिज पर ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक मार दी। पीछे से आ रहा दूसरा तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक जा घुसा जिससे चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे एनएचआई एवं स्थानीय पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हलियापुर की ओर से मिल्कीपुर की ओर जा रहे ट्रेलर ट्रक संख्या यू.पी.51 ए. टी.9700 जैसे ही ओवर ब्रिज कुमारगंज के ऊपर पहुंची तो ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रहे ट्रेलर ट्रक वहान संख्या यू.पी.42 बी.टी.3269 जोरदार टक्कर से पीछे वाली गाड़ी के ड्राइवर लवकुश कुमार पुत्र राम अवध उम्र करीब 23 वर्ष व क्लींजर आकाश पुत्र राज करन मौर्य निवासी हलियापुर थाना हलियापुर सुल्तानपुर उम्र करीब 21 वर्ष फस गए ।
सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस और एनएचआई के कर्मचारियों द्वारा किसी तरीके से चालक व खलासी को निकाल कर नेशनल हाईवे एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया वहीं थाना कुमारगंज पुलिस के चौकी प्रभारी अरविंद पटेल हाईवे से दोनों वाहनों को हटाया जिसके बाद हवा आगमन शुरू हो सका। प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह का कहना है कि अभी कोई तैयारी नहीं मिली है तेरी मिलने के बाद कार्रवाईकी जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पुलिस और एनएचआई के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी की केबिन से निकला दोनों खून से लथपथ थे। पुलिस ने एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है। जहां इलाज चल रहा है फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है।