-एनएच 330ए चमनगंज बाजार में हुई दुर्घटना
मिल्कीपुर। थाना इनायत नगर क्षेत्र अंतर्गत चमनगंज बाजार में हुई सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।चौकी प्रभारी बारुन बाजार द्रिवेश त्रिवेदी ने बताया एनएच 330 ए अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर ट्रक संख्या यूपी 56 एटी 4930 भोर के समय फैजाबाद से रायबरेली की तरफ जा रहा था तभी चमनगंज बाजार में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक किसी दूसरे अज्ञात वाहन में पीछे से जा घुसा। दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक में बैठा ड्राइवर चिपक कर उसी में फंस गया।
दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर गोविंद (30) निवासी ग्राम नौथड़िया थाना पुंरदरपुर जिला महाराजगंज का पैर टूट गया और उसके सर में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी,उपनिरीक्षक देवव्रत लाल यदुवंशी,आरक्षी राजा मुशर्रफ आदि ने गैस कटर मशीन की सहायता से ट्रक का चिपका हुआ हिस्सा कटवाया एवं जेसीबी की सहायता से खींचकर घायल ट्रक ड्राइवर को बाहर निकलवाया और गंभीरावस्था में उसे एनएचएआई की एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।