घर के अन्दर गमछे से लटका मिला शव
रूदौली । आर्थिक तंगी एवं घरेलू तनाव की स्थिति अब जान का दुश्मन बन रही है। जिसके चलते तनाव ग्रस्त होकर लोग मौत को गले लगाने से भी नहीं कतरा रहे हैं। कोतवाली रूदौली के चकतवारी मजरे गोंगावा गांव के रहने वाले किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कोे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार राम लाल पुत्र राजा राम उम्र लगभग 30 वर्ष अपने परिवार के साथ गाँव मे रहता था ।शनिवार की सुबह घर के अंदर ही उसने गमछे के सहारे फंदा लगा लिया। पत्नी जब कमरे में पहुंची तो पति को फंदे से लटका देख उसकी चीख निकल गयी। चिखने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए ।घटना की जानकारी होने पर पहुची रूदौली पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
इस बाबत रूदौली कोतवाली के उप निरीक्षक विनय यादव का कहना है कि मृतक के पास से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में फांसी लगाने की वजह आर्थिक तंगी व गृह कलेश सामने आया है। गौरतलब है कि घरेलू क्लेश के चलते आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसका प्रमुख कारण एकाकी परिवार एवं भौतिकवाद की दौड़ भी है।